जिला बाँदा| बांदा बांदा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को खबर खनन से संबंधित देने आए ज्ञापन मैं लोगों का आरोप है कि कोलाहल रायपुर वाली खदान में अवैध बालू खनन हो रहा है अगर वह लोग मना करते हैं क्योंकि उनकी रास्ता खराब होती है और खेतों से बालू ली जाती है तो उन पर बालू माफिया फर्जी मुकदमे लगा कर फंसाते हैं और पुलिस भी उनके घर में घुसकर उन्हीं को धमकी देती है और उनकी महिलाओं को अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जाता है जिससे वह यहां पर संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को देने के लिए आए है|
लोगों का कहना है कि उस खदान से अवैध खनन को लेकर वह लगभग 5 साल से परेशान है लेकिन इस साल कुछ ज्यादा ही परेशान है और यहां तक कि ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है कि वह लोग बहुत ही लज्जित हो रहे हैं और परेशान हो रही थी
इस मामले में साथ हाय महेंद्र लोधी ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देना चाहा लेकिन उन्होंने कहा कि उनके साथी भी आकर ज्ञापन देंगे सिटी मजिस्ट्रेट ने करने से मना करते हुए अकेले ही ज्ञापन देने की बात कही इससे लोधी महेंद्र पाल ने ज्ञापन देने से इनकार कर दिया कर दिया और अधिकारी भी भड़क उठे
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लेने से किया इनकार

City magistrate refused to take memorandum for non-compliance of social distancing