जिला बांदा| अतर्रा थाना क्षेत्र के पचोखर गांव के अतर्रा रोड में पुल के पास बने अंबेडकर उद्यान में वर्षों से स्थापित की गई अंबेडकर की मूर्ति का सिर अराजक तत्व काटकर ले गए| जिससे पुरे क्षेत्र के लोगो में बहुत ही आक्रोश है| घटना की जानकारी मिलते ही नरैनी तहसीलदार सुशील कुमार सिंह अतर्रा थाना प्रभारी रबेन्द्र तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए।यह घटना इस उद्यान में दूसरी बार घटित हुई है।इससे पूर्व बीएसपी के शासन काल में भी घटना घट चुकी हैं।तब भी आंदोलन किया गया था। गांव के पूर्व प्रधान नत्थू रैदास का कहना है कि अराजकतत्वों द्वारा आपसी सामंजस्य व सौहार्द बिगाड़ने के लिए ऐसे अराजकतत्वों द्वारा यह कार्य किया गया है| ये समाज को बिगाड़ने वालों का कार्य है जिन्हे चिन्हित कर दंडित किया जाना चाहिए| जिससे हमारे गांव में शांति सौहार्द कायम बना रहे और ततकाल दुसरी मुर्ती रखी जानी चाहिए|
बाँदा- पचोखर गांव में फिर तोड़ी गई अंबेडकर प्रतिमा, गुस्से में हैं ग्रामीण

Banda - Ambedkar statue broken again in Pachokhar village, villagers are angry