आगरा- देश ही नहीं पूरी दुनिया इस समय कोरोना से जंग लड़ रही है। कोरोना महामारी के संकटकाल में मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के डरावने वाले आंकड़ों के बीच ताजनगरी आगरा से एक बेहद सुखद खबर आई है जो कि कोरोना मरीजों के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है। इसके पहले आगरा से एक और खुशखबरी सामने आई थी जहाँ महज 23 दिन के मासूम ने जानलेवा कोरोना वायरस को हरा दियाथा। प्रदेश के सबसे कम उम्र कोरोना मरीज ने महज 15 दिनों में ही कोरोना से जंग जीत ली थी। दवा के नाम पर मासूम ने सिर्फ मां का दूध पिया और ठीक होकर अपने घर पहुंच गया। डॉक्टर भी बिना दवा मासूम के ठीक होने को मां के दूध और उसकी ममता का कमाल कह रहे हैं।
आगरा के गांधी नगर में रहने वाले 97 साल के जीसी गुप्ता अब तक के सबसे उम्रदराज भारतीय हैं जिन्होंने कोविड-19 को हराने में कामयाबी हासिल की है. डॉक्टरों की कोशिश और 97 साल के बुजुर्ग की सकारात्मक सोच और मनोबल ने कोरोना वायरस को बुरी तरह से हरा दिया। आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह के मुताबिक “बुजुर्ग मरीजों के लिए जीसी गुप्ता आशा की एक नई किरण है।
https://twitter.com/PrabhuNs_/status/1270915583492542464
आगरा के गांधी नगर में रहने वाले 97 साल के जीसी गुप्ता को बुखार और यूरिन इंफेक्शन की शिकायत के बाद उनके परिजन ने पहले उन्हें एमजी रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका कोरोना टेस्ट हुआ। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 29 मई को मेडिकल टीम ने उन्हें एल-2 श्रेणी के नयति अस्पताल में भर्ती किया गया। 12 दिन इन्हें हाई ऑक्सीजन फ्लो पर रखा गया. 12 दिन अस्पताल में रहने के बाद जीसी गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट निगेटीव आई। 10 जून को उन्हें डिस्चार्ज किया गया। 12 दिन इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर आ गए हैं।
भारत में कोरोना के अब तक 308993 मामले सामने आए हैं। इनमें से 1,54,330 लोग ठीक भी हो चुके हैं, वहीं अब तक कोरोना ने देश में 8,884 लोगों की जान ली है। इंडिया कोरोना से दुनिया का चौथा सबसे संक्रमित देश बन गया है। अब तक इस लिस्ट में भारत छठे नंबर पर था। पिछले कुछ दिनों में अपने यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी आई है। यही कारण है कि एक दिन के अंदर दो देश स्पेन और यूके पीछे छूट गए और भारत कोरोना संक्रमण के मामले में उनसे आगे निकल गया।
97 साल के बुजुर्ग जीसी गुप्ता ने जीती कोरोना से जंग

97 years old Mr Gupta a Covid19 patient discharged hail & healthy