KL Sandbox

बाँदा: शौच के लिए जा रही 28 वर्षीय महिला के साथ हुआ दुष्कर्म

शौच के

बाँदा: शौच के लिए जा रही 28 वर्षीय महिला के साथ हुआ दुष्कर्म :उत्तर प्रदेश बांदा जिला के बबेरू ब्लाक का गांव ब्याज मे एक महिला के साथ बलात्कार हुआ है जिसमें महिला का आरोप है कि मैं सुबह 5:00 बजे शौच के लिए बाहर गई थी जिसमें पड़ोस का लड़का राजू खान मेरे पीछे लगा जैसे मैंने शौचालय के लिए बैठी हूं पीछे से मुझे दबोच लिया और बुरी तरह की हरकतें करने लगा मैं विरोध किया जिसमें वह मुझे धरती में पटक दिया बुरी नेट से इसके बाद वह मेरे छाती में चढ़कर बैठ गया और मेरे साथ हरकतें करने लगा मैं मना किया तो उसने मुझे धारदार चाकू से कई जगह वार किया जिसमें मेरे दोनों तरफ गले में चाकू के निशान है और मेरे हाथ में भी है इसके बाद में बेहोशी हालत में पड़ी रही राजू व्यक्ति को लगा कि यह महिला खत्म हो गए वह वहां से चाकू फेंक कर भाग निकला जब एक घंटा के बाद पीड़िता महिला का होश आया तो उसने अगल-बगल देखा तो कोई नहीं उसके पास दिखाई दिया उसने उठकर अपने घर के लिए चल दिया जिसमें उसके परिवार वाले सबिता के खोज में निकले थे जब सबिता को खून से लथपथ देखा तो उसने पूछा कि आपके साथ क्या हुआ सबिता ने अपने परिवार वालों से सारी बात बताई इसके बाद उसके घर वाले बबेरू कोतवाली में राजू खान के खिलाफ तहरीर देने गए जिसमें परिजनों का आरोप है कि हमारे हिसाब से हमारी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है यह अपने हिसाब से कोतवाल ने रिपोर्ट दर्ज किया है जिसमें हल्के धारा लगाकर राजू खान को छोड़ने के प्रयास में है या हकीकत में पुलिस की लापरवाही है जब पीड़िता महिला ने सारी बात बताई है तो क्या नही बयान के हिसाब से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नही की गई है आरोपीे खुलआम घूम रहा है और उसके हौसला बुलंद है अब आरोपी की तरफ से धमकियां दी जा रही है पीडित परिवार नियम के लिए भटक रही है अब पीड़ित महिला को न्याय मिलेगा या नहीं बबेरू कोतवालीं का एस ओ अजयशंकर सिंह का कहना है कि या मामला मेरे संज्ञान में आया है जिसमें प्रथम महिला ने बयान दी है उसी के हिसाब से रिपोर्ट दर्ज की गई है उसने बताया है कि मेरे साथ मार-धाड़ हुई है धारा 354 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज है आरोपी पकड़ गया है

Exit mobile version