KL Sandbox

वाराणसी: पेड़ पर मिला युवक का शव, देखिये क्या थी वजह?

water

वाराणसी: पेड़ पर मिला युवक का शव, देखिये क्या थी वजह?  गले फांसी डाल युवक ने दी जान परिवार वालो का आरोप जिला वाराणासी में चिरईगांव ब्लाक दिनांक 3/6/2020 चौबेपुर थाना अन्तर्गत क्षेत्र नेवादा गांव में सुबह पांच अपनी बहन के घर रह रहे प्रद्युम्न पुत्र झम्मन 18 वर्ष निवासी गडसडा जक्खिनी थाना रोहनिया ने बडहल की डाल के सहारे गले में रस्सी का फदा डाल अपनी जीवन समाप्त कर ली घटना की सूचना पर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा दिया। घटना के बारे में मृतक के जीजा संजय राजभर का कहना है कि प्रद्युम्न यहा पर शिवरात्रि के समय से रह रहा था। ओर शहर में मजदूरी भी करता था आज सुबह घर से शौच हेतु निकला था कुछ समय बाद गांव की महिलाओं ने बताया कि प्रद्युम्न बगीचे में बडहल के पेड़ में फांसी लगा लिया है मौके पर पहुंचा तो प्रद्युम्न की लाश लटकती मिली इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक तीन भाईयों में दूसरे नम्बर का रहा घटना से पिता झम्मन माता ओर बहन संगीता

Exit mobile version